विज्ञापन
This Article is From May 28, 2011

पाक ऐटमी हथियारों पर कब्जे का तालिबानी मंसूबा

वाशिंगटन: तालिबान ने पाकिस्तान को परमाणु संपन्न मुस्लिम राष्ट्र करार देते हुए कहा कि उसकी नजर पाकिस्तान तथा उसके परमाणु हथियारों पर कब्जा करने पर है। अमेरिकी समाचार पत्र द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक तालिबान प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने पाकिस्तान को एकमात्र परमाणु संपन्न राष्ट्र करार देते हुए कहा कि उसके संगठन की इस तथ्य को बदलने की कोई मंशा नहीं है। उसने कहा कि उसके संगठन का एक मकसद जरूर है कि पाकिस्तान और उसके परमाणु ठिकानों पर कब्जा किया जाए। पिछले दिनों तालिबान ने कराची स्थित पाकिस्तानी नौसेना के ठिकाने पीएनएस मेहरान पर हमला किया था। इसमें 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस हमले के बाद फिर से आशंका जताई जाने लगी कि पाकिस्तान के आतंकवादी परमाणु हथियारों तक पहुंच बना सकते हैं। एहसान ने आशंकाओं को खारिज करते हुए दावा किया कि यह अमेरिका का हथकंडा है, जिसके जरिए वह तालिबान से लड़ने के लिए पाकिस्तान सरकार और सेना पर दबाव बना रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, ऐटमी, हथियार, तालिबानी, मंसूबा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com