पेशावर:
अल कायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन की मौत की खबरों के बाद तालिबान के पाकिस्तानी धड़े ने चेतावनी दी है कि वह अमेरिका और पाकिस्तान पर हमला करेगा। तालिबान प्रवक्ता अहसानुल्ला अहसान ने एक गुप्त ठिकाने से बताया, अगर ओसामा शहीद हो चुके हैं तो हम उनकी मौत का बदला लेंगे और अमेरिका और पाकिस्तानी सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों को अंजाम देंगे। ये सभी लोग इस्लाम के दुश्मन हैं। दूसरी तरफ अहसान ने कहा कि तालिबान ने ओसामा की मौत की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा, अगर वह शहीद हो चुके हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है क्योंकि हम सभी का लक्ष्य शहादत ही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तालिबान, अमेरिका, पाकिस्तान, चेतावनी