काबुल:
अफगानिस्तान के टखर प्रांत में बुधवार को अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी कर एक शीर्ष कमांडर सहित आठ आतंकियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रांतीय उप पुलिस प्रमुख अब्दुल सलम ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने ख्वाजाघर जिले में आतंकियों के ठिकाने पर छापा मारकर कमांडर मुल्ला हमजा सहित आठ आतंकवादियों को मार गिराया। तालिबान ने अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, तालिबान, आतंकी