विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2011

अफगानिस्तान में 15 आतंकवादी हुए ढेर

कुंदूज: अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर सहित 15 आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि कुंदूज प्रांत के दाश्त-ए-आर्ची जिले में देर रविवार रात आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रांतीय पुलिस अधिकारी अब्दुल रहमान सईदखिल्ली ने बताया, "रविवार रात अफगान और गठबंधन सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई में 15 तालिबान लड़ाके मारे गए। इसमें एक तालिबान गवर्नर भी शामिल है।" सईदखिल्ली के अनुसार मारे गए तालिबान गवर्नर की पहचान मौलवी जहीर के रूप में की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, आतंकवादी, ढेर