
ताइवान में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रांसएशिया एयरवेज के विमान का मलबा निकालने के लिए क्रेन के इस्तेमाल के बाद आज सुबह बचावकर्मी 12 लापता लोगों की खोज में जुट गए। इस विमान दुर्घटना में कम से कम 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
58 लोगों को ले जा रहा विमान, उड़ान संख्या 235, कल ताइपे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद तेजी से एक ओर झुक गया था। इसके बाद वह एक पुल से जा टकराया और फिर कीलंग नदी में जा गिरा। विमान में सवार यात्रियों में से कई लोग चीनी थे। रबड़ की नौकाओं में सवार बचावकर्मियों ने विमान के मलबे से 15 लोगों को जीवित निकाला।
अंधेरा होने के बाद, वे लोग क्रेन लेकर आए। बचावकर्मियों द्वारा विमान के डूब चुके हिस्से में खोजबीन पूरी कर लिए जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विमान नदी के तट से कई मीटर की दूरी पर डूबा था।
एक ओर झुके विमान की नदी के उपर बने यातायात पुल से टकराने से पहले की नाटकीय वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की गई हैं और प्रसारक इन्हें प्रसारित कर रहे हैं। ये वीडियो संभवत: लोगों ने कारों में से बनाई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं