विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2011

ताइवान के पूर्व राष्ट्रपति ली पर रिश्वत लेने का आरोप

ताइपे: ताइवान के अभियोजकों ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति ली तेंग-हुई पर सरकारी कोष से 77 लाख 90 हजार डॉलर की राशि की हेराफेरी करने का आरोप लगाया। अभियोजन के प्रवक्ता ने बताया कि ली ने वर्ष 1988 से 2000 तक अपने कार्यकाल में सहयोगी रहे लियू ताई-यिंग के साथ मिलकर कूटनीतिक कोष के धन की हेराफेरी की। ली देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा चल रहा है। पूर्व में, ली के बाद राष्ट्रपति बने चेन शुई-बिआन को रिश्वत लेने के दो मामलों में दोषी ठहराते हुए 17 साल छह महीने की सजा सुनाई गई थी। वह फिलहाल जेल में हैं।  उनके खिलाफ अभी भी अन्य कई मामलों में सुनवाई लंबित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, राष्ट्रपति, रिश्वत