विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

ताइवान ने 'गलती से' चीन की ओर दागी सुपरसोनिक मिसाइल

ताइवान ने 'गलती से' चीन की ओर दागी सुपरसोनिक मिसाइल
बीजिंग: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 95वीं वषर्गांठ के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध किए जाने के बीच एक ताइवानी युद्धपोत ने एक सुपरसोनिक पोत-रोधी मिसाइल 'गलती से' चीन की ओर दाग दी।

घरेलू स्तर पर विकसित सिउंग फेंग 3 पोत-रोधी मिसाइल काउशुंग में एक नौसैन्य अड्डे से ऐसे समय में 'दुर्घटनावश' दागी गई, जब ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन, जो सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी है, विदेश में थे। हांगकांग के समाचारपत्र 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने ताइवानी नौसेना के वाइस एडमिरल मेई चिया सु के हवाले से कहा, ''परिचालन त्रुटि के कारण मिसाइल दागी गई... हम मामले की जांच कर रहे हैं...''

यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना से बीजिंग के साथ गलतफहमी पैदा होने की आशंका है, मेई ने कहा कि नौसेना के द्वीप के रक्षा मंत्रालय को घटना की जानकारी दे दी गई है, जो परिस्थिति के अनुसार मामले से निपटेगा।

"मिसाइल ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार नहीं किया..."
मेई ने कहा कि ताइवान की मिसाइल ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार नहीं किया, जिसका अर्थ यह हुआ कि इसका लक्ष्य फजियान प्रांत नहीं था, जो जलडमरूमध्य के दूसरी ओर है। उन्होंने बताया कि चिनचियांग (पीसीजी-610) गश्ती पोत का ड्रिल इंस्पेक्शन चल रहा था। उसी दौरान अधिकारी मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करने में असफल रहे और उन्होंने गलती से मिसाइल दाग दी। नौसेना मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि प्रक्षेपण दुर्घटनावश हुआ, जिसके बाद मेई ने संवाददाताओं से कहा, ''इससे कोई हताहत नहीं हुआ...''

300 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल ने ताइवान जलडमरूमध्य में ताइवान प्रशासित पेंघु द्वीप के पास समुद्र में गिरने से पहले करीब 75 किलोमीटर उड़ान भरी।

चिनफिंग ने किया ताइवान की आज़ादी का विरोध...
इस बीच चीन में, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 95वीं वषर्गांठ के अवसर पर आयोजित एक रैली में राष्ट्रपति शी ने अपने भाषण में ताइवान का मुख्य रूप से जिक्र किया और कहा कि वह ताइवान की स्वतंत्रता का मजबूती से विरोध करते हैं।

शी ने एक समारोह में कहा, ''हम ताइवान की स्वतंत्रता संबंधी अलगाववादी गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हैं...'' उन्होंने कहा, ''1.3 अरब से अधिक चीनी लोग और पूरा चीन किसी भी व्यक्ति की, किसी भी समय और किसी भी तरीके से की गई अलगाववादी गतिविधियों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, चीन, ताइवानी मिसाइल, सिउंग फेंग 3 पोत-रोधी मिसाइल, Taiwan, China, Taiwanese Warship, Hsiung-feng III Missile, Brave Wind Missile