पाकिस्तानी धर्मगुरु ताहिर उल कादरी ने सरकार के खिलाफ अपना धरना मंगलवार को खत्म कर दिया और कहा कि वह इंकलाब के अगले दौर के तौर पर देश भर में प्रदर्शनों का आयोजन करेंगे। वह दो महीने से अधिक समय से इस्लामाबाद में धरना दे रहे थे।
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने कहा कि उनका धरना क्रांति की शक्ल ले चुका है तथा उनकी पार्टी पाकिस्तान अवामी तहरीक राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, धरने में शामिल लोग अपने सामान बांधें और घर लौटें। कादरी ने कहा कि दूसरे शहरों में धरने दिए जाएंगे।
इमरान खान अब भी धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन कादरी के धरना खत्म करने के बाद उन पर दबाव बढ़ गया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार परदे के पीछे से बातचीत के जरिये कादरी और सरकार के बीच कुछ सहमति बन जाने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं