अमेरिकी में इस मुकदमे के सुनवाई के लिए आज ज्यूरी चुनी जाएगी। इसके बाद 23 मई से सुनवाई शुरू हो जाएगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ़ मुकदमे की कार्रवाई सोमवार से शुरू हो रही है। अमेरिकी में इस मुकदमे के सुनवाई के लिए आज ज्यूरी चुनी जाएगी। इसके बाद 23 मई से सुनवाई शुरू हो जाएगी। पाकिस्तान में जन्मे कनाडा के नागरिक राणा के खिलाफ़ इस सुनवाई से पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के आतंकवादियों से तार जुड़े होने का खुलासा हो सकता है। राणा के खिलाफ़ मुकदमे में हेडली मुख्य गवाह होगा। राणा के पुराने दोस्त हेडली ने दावा किया था कि मुंबई हमले के दो साल पहले से ही उसने हमले की ज़मीनी तैयारी शुरू कर दी थी और आईएसआई के अधिकारी मेजर इकबाल ने उसे 25 हज़ार अमेरिकी डॉलर मुहैया कराए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं