विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

सीरियाई सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले अंतिम शहर को घेरा

इस साल मई से सीरियाई सेना रूस की मदद से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए बड़ा अभियान चला रही है.

सीरियाई सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले अंतिम शहर को घेरा
अल-सुखना पर साल 2015 की शुरुआत से ही आईएस का कब्जा था.(फाइल फोटो)
बेरूत: सीरिया की सेना ने देश में इस्लामिक स्टेट का गढ़ कहलाने वाले होम्स प्रांत पर नियंत्रण कर, देश के पूर्वी हिस्से में जिहादियों पर हमला करने का रास्ता साफ कर लिया है. सीरिया के प्रसिद्ध प्राचीन शहर पालमायरा से 70 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में स्थित अल-सुखना पर साल 2015 की शुरुआत से ही आईएस का कब्जा था.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में हवाई हमले में मारा गया आईएस में शामिल हुआ भारतीय

सीरिया सरकार ने नहीं की पुष्टि
ब्रिटेन की निगरानी संस्था द सीरियन ऑब्जेरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सरकारी बलों ने सरकार के सहयोगी रूस के हवाई हमलों और भारी गोलाबारी के बाद शहर पर कब्जा कर लिया है. सीरिया सरकार द्वारा कब्जे की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : लंदन नहीं आ सकेंगी जेहादी दुल्हन, ब्रिटेन ने जेहादियों की नागरिकता समाप्त की

वीडियो देखें : कहां हैं इराक में लापता 39 भारतीय?​



सेना ने शहर को तीन तरफ से घेरा
सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए ने बताया था कि सेना ने शहर को तीन तरफ से घेर लिया है. इस साल मई से सीरियाई सेना रूस की मदद से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए बड़ा अभियान चला रही है. इराक में अपने गढ़ मोसुल में हारने के बाद इस्लामिक स्टेट सीरिया में कई हमलों का सामना कर रहा है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: