सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो के अल बाब शहर में हुए हवाई हमले में रविवार को दो महिलाओं एवं चार बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, यह हमला राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा किया गया, जिस दौरान फेंके गए विस्फोटक की चपेट में आ जाने से कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
लंदन स्थित सीरियन ह्युमन राइट्स आब्जरवेटरी और सीरिया स्थित मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की खबर से इनकार नहीं किया है, क्योंकि इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।
इस बीच, मानवाधिकार संस्था ने बताया कि सरकार के सुरक्षा बलों एवं विद्रोहियों के बीच अलेप्पो के पुराने हिस्से में भारी लड़ाई जारी है और दोनों ही तरफ लोग मारे जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं