कार्यकर्ताओं का दावा है कि उत्तरी सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में सरकारी बलों द्वारा बड़े पैमाने पर चलाए गए बमबारी अभियान में लगभग 45 लोग मारे गए हैं। यह हमला उत्तरी शहर अलेप्पो और तुर्की की सीमा पर स्थित एक शहर पर किया गया है।
एक कार्यकर्ता अबु अल हसन मारिया ने बताया कि सीमावर्ती शहर एजाज पर किया गया हमला तीव्र था, लेकिन अलेप्पो इलाके में गिराए गए बैरल बम सटीक नहीं थे।
उन्होंने कहा कि शहर के प्रतिनिधि ने बताया है कि इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं। कार्यकर्ताओं के एक अन्य समूह लोकल कोऑर्डिनेशन कमेटीज ने भी मरने वाले लोगों की यही संख्या बताई है।
इस बीच एएफपी की एक खबर के अनुसार, अमेरिका ने अलेप्पो में किए गए हवाई हमलों को लेकर सरकार की निंदा की है। बताया जाता है कि हमले में दर्जनों बच्चों सहित सैकड़ों लोग मारे गए।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कल कहा कि वॉशिंगटन नागरिक बहुल इलाकों में सीरिया के सरकारी बलों द्वारा बैरल बम और एससीयूडी प्रक्षेपास्त्रों का उपयोग कर अंधाधुंध हमले किए जाने की निंदा करता है।
उन्होंने कहा, सप्ताहांत में किए गए इस हमले में 300 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। सीरिया सरकार को अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सम्मान करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं