विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

सीरिया में आतंकी संगठन IS के खिलाफ जंग में अमेरिका का नेतृत्‍व नहीं चाहता रूस

सीरिया में आतंकी संगठन IS के खिलाफ जंग में अमेरिका का नेतृत्‍व नहीं चाहता रूस
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
रोम: मध्यपूर्व मामलों पर हुए एक सम्मेलन से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और इटली के विदेश मंत्री पाओलो जेंटिलोनी के बीच हुई बैठक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ युद्ध और लीबिया में संघर्ष की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।  

शुक्रवार को हुई इस बैठक के बाद लावरोव ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस, सीरिया में आईएस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के नेतृत्व वाली संयुक्त सेना का हिस्सा नहीं बनना चाहता, लेकिन समान आधार पर समन्वय का इच्छुक है। लीबिया मसले पर लावरोव ने कहा कि 'रूस, लीबिया में स्थिरता लाने के प्रति गंभीर है।'

रोम में आज (रविवार को) लीबिया मसले पर एक सम्मेलन होना है। इस पर लावरोव ने कहा, 'लीबिया में मौजूदा संघर्ष की स्थिति से लीबिया वासियों को निकालने और एक स्थिर राष्ट्रीय सरकार की स्थापना के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद हासिल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए हम इटली की सराहना करते हैं।'

जेंटिलोनी ने इटली को यूरोप में रूस का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार बताया और कहा कि इटली का कारोबारी समुदाय अब भी रूसी बाजार में बेहद सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के संबंध लंबे इतिहास और संस्कृति से भी जुड़े हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com