विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

सीरिया में नए नरसंहार में 90 की मौत : रिपोर्ट

दमिश्क: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरिया में उत्तरी हमा प्रांत के अल-कुबायर गांव में विद्रोहियों और सीरिया सरकार के सुरक्षा बलों की लड़ाई में 86 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, यह आंकड़ा ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था और स्थानीय समन्वय समिति ने घोषित किया है।

सरकार ने हालांकि कहा है कि 'आतंकवादी समूहों' के हमले में नौ लोग मारे गए। सरकार और विद्रोहियों ने एक-दूसरे को हिंसा व मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने लोगों की मौत में अपनी किसी तरह की संलिप्ता से इंकार करते हुए नरसंहार के लिए 'आतंकवादियों' को जिम्मेदार ठहराया।

आधिकारिक टेलीविजन 'अल अरबिया' पर सरकार ने कहा, "अल-कुबयार को लेकर मीडिया में जो भी रिपोर्ट आई है, वह पूरी तरह गलत है। आतंकवादी समूह ने हमा प्रांत में जघन्य अपराध किया, जिसमें नौ लोग मारे गए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syria Violence, 15 Dead, सीरिया में हिंसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com