विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

सीरिया : IS ने अपहरण किए 400 लोगों में से 270 को किया रिहा

सीरिया : IS ने अपहरण किए 400 लोगों में से 270 को किया रिहा
प्रतीकात्मक तस्वीर
दमिश्क: कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपहरण किए 400 लोगों में से 270 को रिहा कर दिया है। इन लोगों को इस सप्ताह की शुरुआत में सीरिया के पूर्वी प्रांत डीर-अल-जौर के ग्रामीण इलाके में हमला कर बंधक बना लिया गया था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, छोड़े गए 270 लोगों में 14 आयुवर्ग के बच्चे और 55 साल से अधिक के पुरुष शामिल हैं।

इस निगरानी समूह ने कहा कि 15 से 55 आयुवर्ग के बीच के 130 बच्चे व पुरुष अब भी आईएस आतंकवादियों के कब्जे में हैं। आईएस आतंकवादियों को शक है कि ये लोग उनके खिलाफ जाकर सीरिया की सरकार की मदद कर रहे हैं और इसलिए ये अपने तरीके से इनसे 'पूछताछ' करेंगे।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आईएस आतंकवादियों ने बंधक बनाए 400 पुरुषों के अलावा बीते 24 घंटों के दौरान डीर-अल-जौर के ग्रामीण इलाके बुघलियेह से और 50 लोगों को अपनी कैद में लिया। पिछले सप्ताह बुघलियेह में धावा बोलकर आईएस आतंकवादियों ने 280 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com