विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

अलेप्पो से लोगों की निकासी रुकी, विद्रोहियों ने काफिले पर गोलीबारी की

अलेप्पो से लोगों की निकासी रुकी, विद्रोहियों ने काफिले पर गोलीबारी की
फाइल फोटो
बेरूत: सीरियाई सरकार ने पूर्वी अलेप्पो से लोगों की निकासी शुक्रवार सुबह बहाल होने के कुछ ही घंटों बाद स्थगित करते हुए कहा कि विद्रोहियों ने एक स्थान पर काफिले पर गोलीबारी की. सरकारी टीवी ने यह खबर दी है.

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि निकासी पर रोक कितने समय तक रहेगी, या क्या यह संघर्षविराम समझौता में देर करेगा. दरअसल, समझौते के तहत हजारों बाशिंदों और विद्रोही लड़ाकों को विपक्ष नियंत्रित इलाकों में निकासी कराना है. इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं.

वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए सीरिया शांति पहल की घोषणा करते हुए कहा कि वह और उनके तुर्की समकक्ष दमिश्क एवं कजाखस्तान के विपक्षी के बीच शांति वार्ता के लिए काम कर रहे हैं.

निकासी की प्रक्रिया को स्थगित करने की घोषणा करते हुए सीरियाई टीवी ने यह दावा भी किया कि विद्रोहियों ने बंधकों को अपने साथ ले जाने की कोशिश की.

लेबनान के अल मनार हिजबुल्ला टीवी ने कहा कि सीरियाई सेना ने निकासी प्रक्रिया रोक दी है, क्योंकि विद्रोहियों ने संघर्ष विराम समझौता का उल्लंघन किया. हिजबुल्ला के सैनिक असद के बलों की ओर से सीरियाई संघर्ष में लड़ रहे हैं.

लेबनान आधारित अल मयादीन टीवी ने बताया कि रामउसेह में खड़ी बसें इलाके से रवाना हो गईं जिसके पहले उसे बंदूकधारियों ने निशाना बनाया था. जापान की यात्रा पर पुतिन ने कहा कि वार्ता कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में होगी. साथ ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसीप तैयीप एरदोगन सीरिया में संपूर्ण शांति के लिए काम कर रहे हैं. पुतिन ने कहा कि अंकारा ने अलेप्पो से विद्रोहियों की निकासी में मध्यस्थता में मदद की.

टीवी ने बताया कि शुक्रवार तड़के चार काफिले अलेप्पो से रवाना हुए. कुछ लोग अपने खुद के वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. गुरुवार को अलेप्पो से कितने लोगों की निकासी हुई, उनकी संख्या विरोधाभासी है. सीरियाई सरकारी टीवी ने खबर दी है कि 9000 से अधिक लोगों को केवल अलेप्पो से ही गुरुवार को निकाला गया. टीवी ने बताया कि निकाले गए लोगों में 3,475 पुरुष, 3,137 महिलाएं, 2,359 बच्चे और 108 घायल लोग शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, अलेप्पो, सीरिया संकट, Syria, Aleppo, Syria Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com