विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

अमेरिका से बढ़े तनाव के बीच रूस ने सीरिया में भेजी मिसाइल प्रणाली

अमेरिका से बढ़े तनाव के बीच रूस ने सीरिया में भेजी मिसाइल प्रणाली
सीरिया में पिछले पांच साल से संघर्ष जारी है
अलेप्पो: रूस ने कहा कि उसने एक आधुनिक मिसाइल प्रणाली को सीरिया के बंदरगाह टार्टस भेजा है.

सीरिया में पांच साल से जारी संघर्ष को लेकर रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बाद मास्को ने यह कदम उठाया है.

वाशिंगटन ने हाल ही में कहा था कि संघर्षविराम समझौते को नए सिरे से शुरू करने के लिए मास्को के साथ होने वाली बातचीत को वह रोक रहा है, क्योंकि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रशासन को समर्थन दे रहा है. इसके बाद रूस ने कहा कि उसने एक आधुनिक मिसाइल प्रणाली को सीरिया के बंदरगाह टार्टस भेजा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, रूस, सीरिया संघर्ष, Syria, Russia, Syria Conflict