
दमिश्क:
सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक उपनगर में शनिवार शाम को कार बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीरिया में एक ही दिन में कार बम विस्फोट की यह तीसरी घटना है।
यह धमाका स्बेनह उपनगर की एक मस्जिद के निकट हुआ। इसमें 15 नागरिक मारे गए। इस इलाके में फलीस्तीनी शरणार्थियों का प्रभुत्व है।
इससे पहले दमिश्क के रुक्न एडियन जिले में सेना के अधिकारी की कार में एक धमाका हुआ। इस विस्फोट में अधिकारी की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गई।
इसके अलावा डेर अल जौर प्रांत में एक आत्मघाती हमले में हुए कार धमाके में एक व्यक्ति मारा गया जबकि दो बच्चे घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीरिया में एक ही दिन में कार बम विस्फोट की यह तीसरी घटना है।
यह धमाका स्बेनह उपनगर की एक मस्जिद के निकट हुआ। इसमें 15 नागरिक मारे गए। इस इलाके में फलीस्तीनी शरणार्थियों का प्रभुत्व है।
इससे पहले दमिश्क के रुक्न एडियन जिले में सेना के अधिकारी की कार में एक धमाका हुआ। इस विस्फोट में अधिकारी की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गई।
इसके अलावा डेर अल जौर प्रांत में एक आत्मघाती हमले में हुए कार धमाके में एक व्यक्ति मारा गया जबकि दो बच्चे घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं