विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के एक गांव में हमला, 21 मरे

समाचार एजेंसी एफे ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि तेल तोकान के गांव में अहरार अल-शाम विद्रोही समूह के सैन्य ठिकानों पर दो विस्फोट हुए.

सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के एक गांव में हमला, 21 मरे
सीरिया में हमले की तस्वीर (फाइल फोटो)
दमिश्क: सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के एक गांव में रविवार को हुए हमले में सीरियाई इस्लामिक विद्रोही समूह के 21 लड़ाकों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एफे ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि तेल तोकान के गांव में अहरार अल-शाम विद्रोही समूह के सैन्य ठिकानों पर दो विस्फोट हुए.

मृतकों में अहरार अल-शाम का एक कमांडर भी शामिल हैं. टेलीग्राम को दिए गए एक संदेश में अहरार अल-शाम ने इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, अभी तक न ही आईएस और न ही किसी अन्य आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: