विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

सीरिया : इस्लामिक स्टेट के भीषण हमले में 280 लोगों की मौत

सीरिया : इस्लामिक स्टेट के भीषण हमले में 280 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
बेरूत/दमिश्क: सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल-जोर में शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए हमले में 280 लोगों की मौत हो गई। हमले में मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थे।

हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल मयादीन टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, "आईएस आतंकवादियों ने पूर्वी डेर-अल-जोरप्रांत के अल-बुघैलिये में हमला कर दिया, जिसमें 280 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोगों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।" टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में कई आत्मघाती हमलावरों ने सरकारी सुरक्षा बलों के क्षेत्र में खुद को बम से उड़ा दिया।

इस बीच, 'सीरियन ऑबजरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' के विपक्ष, ब्रिटेन आधारित समूह ने कहा कि आईएस आतंकवादियों के हमलों में सरकारी सुरक्षा बलों के 75 जवानों की भी मौत हो गई। उसने एक अन्य बयान में कहा कि हमले में 85 असैन्य लोग और सीरियाई सेना तथा सरकार समर्थक मिलिशिया के 50 लोग मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, इस्लामिक स्टेट, आईएस, Syria, IS, Islamic State