विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2011

सीरिया में सेना की कार्रवाई, हमा में 100 मरे

दमिश्क: सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता छोड़ने सहित राजनीतिक सुधारों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना ने देशभर में कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अकेले हमा शहर में 100 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए रविवार को नौ शहरों में टैंकों और भारी हथियारों से लैस सेना के जवानों को भेजा।  वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार प्रदर्शन के केंद्र बने डेरा और हमा शहर में टैंकों ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की जबकि बंदूकधारी दोनों शहरों की इमारतों से प्रदर्शनकारियों को निशाना बना रहे हैं। सरकार का कहना है कि हमा शहर में प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए सेना भेजी गई है। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने सरकार पर अपने नागिरकों के खिलाफ 'युद्ध छेड़ने' का आरोप लगाया है। दमिश्क में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता जेजे हार्डर ने कहा कि यह हमला सीरिया सरकार के हताशा की अंतिम कार्रवाई है। सेना तड़के हमा शहर में कम से कम तीन दिशाओं से दाखिल हुई। शहर में सेना के दाखिल होते समय स्थानीय नागरिकों ने जबरदस्त गोलीबारी की आवाजें सुनी। कम से कम तीन टैंक एक मस्जिद के समीप देखे गए और कुछ नागरिकों द्वारा सड़कों पर अवरोधक लगाए जाने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना के टैंक इन अवरोधकों को कुचलते हुए आगे बढ़े। जून की शुरुआत में अधिकारियों ने दावा किया कि सशस्त्र गिरोह के लड़ाकों ने 120 जवानों की हत्या की जबकि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विरोध करने वाले लोगों पर गोलीबारी करने से इंकार करने पर सेना ने उनकी हत्या की। वहीं, सेना के शहरों में दाखिल होते देख हजारों की संख्या में लोग भागकर पड़ोसी देश टर्की की सीमा के पास चले गए हैं और वहां शिविरों में शरण ले रखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सेना, कार्रवाई, हमा