विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2020

कोरोना से पीड़ित हैं या नहीं 15 मिनट में चलेगा पता, स्विस फार्मा कंपनी जल्द पेश करेगी COVID टेस्ट 

स्विस फार्म कंपनी रॉश बायोटेक कंपनी एसडी बायोसेंसर इंक के साथ मिलकर इस उत्पाद को लॉन्च करेगी और उसका वितरण करेगी. 

कोरोना से पीड़ित हैं या नहीं 15 मिनट में चलेगा पता, स्विस फार्मा कंपनी जल्द पेश करेगी COVID टेस्ट 
स्विस फार्मा कंपनी सितंबर महीने के आखिर तक पेश करेगी COVID टेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्विट्जरलैंड की कंपनी पेश करेगी 15 मिनट में कोरोना टेस्ट किट
सितंबर अंत तक पेश करने की तैयारी
15 मिनट में पता लगाएगी संक्रमण का
जेनेवा:

स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी रॉश  (Roche) ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह सितंबर महीने के अंत तक कोरोना वायरस (Coronavirus) का पता लगाने के लिए एक टेस्ट पेश करेगी. इसके जरिए सिर्फ 15 मिनट में COVID-19 का पता लगाया जा सकेगा. कंपनी ने कहा कि ये टेस्ट SARS-CoV-2 वायरस की पहचान करता है, जिसके वजह से दुनिया भर में महामारी फैली है. कोरोना वायरस महामारी से अब तक दुनिया भर में 8.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.  वहीं, संक्रमण का कुल आंकड़ा 2.54 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. 

कंपनी ने कहा कि यह टेस्ट पहले उन देशों के लिए उपलब्ध होगा, जो कि यूरोपीय संघ में बेचे जाने उत्पादों के लिए सीई मार्क को मान्यता देते हैं. हालांकि, कंपनी जल्द ही अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (FDA) की भी मंजूरी लेगी. 

कंपनी ने कहा, "इस टेस्ट के लॉन्च के साथ ही हर महीने 4 करोड़ सार्स कोव-2 रेपिड टेस्ट की क्षमता उपलब्ध होगी. साल के अंत तक इस क्षमता को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा." 

स्विस फार्म कंपनी रॉश बायोटेक कंपनी एसडी बायोसेंसर इंक के साथ मिलकर इस उत्पाद को लॉन्च करेगी और उसका वितरण करेगी. 

बता दें कि दुनियाभर में 100 से ज्यादा देश इस जानलेवा वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा ढाई करोड़ से अधिक है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका, ब्राजील और भारत शीर्ष पर हैं. भारत में कोरोना वायस संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के करीब पहुंच गया है जबकि 69,000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

वीडियो: कोरोना ग्राफ में क्यों ऊपर है महाराष्ट्र?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: