विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2018

सीरिया के मौजूदा हालात की वजह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दौरा स्थगित

सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद इस पश्चिम एशियाई देश के लिए भारत की तरफ से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा होता.

सीरिया के मौजूदा हालात की वजह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दौरा स्थगित
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अगले सप्ताह होने वाला सीरिया दौरा स्थगित हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मांगी गई जानकारी के जवाब में कहा, "सीरिया के मौजूदा हालात के कारण विदेशमंत्री का वहां का दौरा स्थगित कर दिया गया है." कुमार ने कहा, "सीरियाई पक्ष से विचार-विमर्श के बाद कोई नई तिथि तय की जाएगी."

सुषमा स्वराज ने वेंकैया नायडू को बांधीं राखी, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन, देखें खूबसूरत तस्वीरें

सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद इस पश्चिम एशियाई देश के लिए भारत की तरफ से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा होता. सुषमा सीरियाई विदेशमंत्री वालिद अल मौलम के साथ एक संयुक्त आयोग की बैठक के लिए एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं.

सुषमा स्‍वराज ने कहा, हिन्द महासागर में शांति और स्थिरता बनाए रखना भारतीय विदेशी नीति की प्राथमिकता

इसके पहले मीडिया रपटों में भारत में सीरियाई राजदूत रियाद अब्बास के हवाले से कहा गया था कि यह दौरा 14 सितंबर के आसपास होगा. भारत ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन किया है. 

सिंपल समाचार : सीरिया में क्‍यों हैं गृह युद्ध के हालात?​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com