विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

ट्रंप प्रशासन के यात्रा प्रतिबंध फैसले को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी

अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के तीसरे प्रारूप का समर्थन करते हुए इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं,

ट्रंप प्रशासन के यात्रा प्रतिबंध फैसले को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के तीसरे प्रारूप का समर्थन करते हुए इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत आठ देशों के नागरिकों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित होगा. ट्रंप ने जनवरी में राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद यात्रा प्रतिबंध नीति के तीन विवावादस्पद प्रारूप जारी किए थे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा, अफगानिस्तान मामले में महत्वपूर्ण पक्ष है भारत

सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में ट्रंप के इस फैसले पर निचली अदालतों द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है, जिसके तहत सीरिया, ईरान, चाड, यमन, सोमालिया, लीबिया और उत्तर कोरिया के सभी नागरिकों और वेनेजुएला के कुछ चुनिंदा अधिकारियों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित है.

VIDEO: GES में इवांका ट्रंप ने चाय बेचने से लेकर पीएम तक के सफर को बड़ी उपलब्धि बताया
ट्रंप ने यात्रा प्रतिबंध के तीसरे प्रारूप को सितंबर में जारी किया था. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि देश की सुरक्षा के लिए इस प्रतिबंध की जरूरत थी जबकि आलोचकों का कहना है कि यह धार्मिक भेदभाव का रूप है क्योंकि जिन देशों पर प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें से अधिकतर मुस्लिम बहुसंख्यक देश हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com