Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैंडी तूफान 45 लोगों की जान लेकर और अरबों का नुकसान करने के बाद अमेरिका के पूर्वी तटों से निकल गया है और अपने पीछे हर तरफ बरबादी का मंजर छोड़ गया है।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को तूफान से तबाह हुए न्यूजर्सी के कई इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरे के लिए ओबामा ने अपने चुनावी अभियान को भी रोक दिया है। न्यूजर्सी में हालात काफी खराब हैं और वहां इमरजेंसी अभी भी लागू है।
ओबामा ने तूफान से हुई तबाही के बारे में कहा है कि तूफान का असर अभी खत्म नहीं हुआ है और सभी को सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने लोगों की मदद में जुटे सभी कर्मचारियों से कहा है कि काम न करने का कोई भी बहाना नहीं चलेगा और सभी को हालात सामान्य होने तक जुटे रहना है।
गौरतलब है कि न्यूजर्सी में तूफान की रफ्तार 80 मील प्रति घंटे थी। इस इलाके में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। तटीय क्षेत्रों में अप्रत्याशित तौर पर 13 फुट तक की ऊंची लहरें उठी। इस तूफान के कारण छह नवंबर होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अभियान भी प्रभावित हुआ है।
प्रचार अभियान को बीच में ही रोककर व्हाइट हाउस लौटे ओबामा ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी प्रांतों में इस तूफान को ‘बड़ी त्रासदी’ करार दिया है। उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी ने भी तूफान की वजह से अपना प्रचार अभियान बीच में ही रोक दिया है।
तूफान के कारण अमेरिका में लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार बंद रहा। 1988 के बाद पहली बार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज लगातार दो दिन बंद रहा।
तूफान से अब तक 10 से 20 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
People Affected, Sandy, Superstorm Sandy, सैंडी तूफान से नुकसान, अमेरिका में सैंडी तूफान, न्यूयॉर्क में सैंडी तूफान, तूफान का असर, Effect Of Sandy Storm