विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

बगदाद में आत्मघाती ट्रक हमले में 15 लोगों की मौत : इराकी अधिकारी

बगदाद में आत्मघाती ट्रक हमले में 15 लोगों की मौत : इराकी अधिकारी
बगदाद: दक्षिणी बगदाद में पुलिस नाके को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती ट्रक हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, और करीब 45 लोग जख्मी हुए हैं.

इराक के सुरक्षा एवं अस्पताल के अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक तेल के टैंकर के साथ खुद को उड़ा लिया. उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी हैं, जबकि शेष नागरिक हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसवाले घायल भी हुए हैं.

हालांकि अभी किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जाता है कि इराकी क्षेत्रों में अपनी पकड़ कमजोर पड़ने पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) इस तरह के कई हमलों को अंजाम दे चुका है. पश्चिमी मोसुल में इराकी बल इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे हैं. इस्लामिक स्टेट ने इस इलाके में जवाबी हमले के लिए करीब 2,000 लड़ाके तैनात किए हैं.

इराकी अधिकारियों ने अक्तूबर में मोसुल को फिर से अपने नियंत्रण में लेने का अभियान शुरू करने से पहले जनवरी में ही स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने पूर्वी मोसुल को आजाद करवा लिया है. यह इलाका टिगरिस नदी के ज़रिये पड़ोसी पश्चिमी मोसुल से अलग होता है.

पश्चिमी मोसुल घनी आबादी वाला इलाका है. इराकी बलों एवं गठबंधन सेना के लिए यहां इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई अधिक कठिन साबित हुई है. इराकी बल और गठबंधन सेना यहां से आईएस के लड़ाकों का सफाया करने के लिए और इस क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करने के लिए तोपखानों और हवाई हमलों का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com