
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी, जांच शुरू
मंगलवार दोपहर को हुआ तेज धमाका
चश्मीदीदों के अनुसार दो युवकों ने खुदको उड़ाया
यह भी पढ़ें: आत्मघाती बम धमाकों से थर्राया अफगानिस्तान, 11 छात्रों सहित 40 की मौत
मंगलवार को ये धमाके एडमावा प्रांत की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में दोपहर एक बजे के बाद हुए. बताया जाता है कि युवकों ने ये विस्फोट किए हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल इन दोनों मामले की जांच कर रही है. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया कि पुलिस और रेडक्रॉस के संयुक्त आकलन में पाया गया कि 26 लोग मारे गये हैं और 56 घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई सीरियल धमाकों के 25 साल, इंसाफ की लड़ाई अब भी जारी
घायलों में से 11 की हालत नाजुक है. लेकिन मुबी जनरल हॉस्पीटल के एक मेडिकल सूत्र ने बताया कि अस्पताल में 37 शव लाए गए हैं जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना है कि उसने 42 शव और 68 घायलों को गिना है.
VIDEO: आतंकवाद को लेकर बहस तेज.
वहीं एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा कि कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. वहां और शव परिवारों द्वारा लाए जा रहे हैं. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं