विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2013

अफगानिस्तान : भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर धमाका, 10 की मौत

अफगानिस्तान : भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर धमाका, 10 की मौत
काबुल: पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदा एक वाहन उड़ा दिया, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।

वाणिज्य दूतावास के सामने विस्फोट होने की पुष्टि करते हुए नई दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने कहा, सभी भारतीय सुरक्षित हैं और वाणिज्य दूतावास को कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची है। सूत्रों ने पीटीआई से कहा, हालात अब भी अस्थिर हैं।

नंगरहार प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल शरीफ अमीन ने बताया कि यह कार बम जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास की तरफ जाने वाले रास्ते में स्थित एक मस्जिद के पास लगाया गया था। जनरल अमीन ने कहा, हमले के अधिकतर प्रभावित बच्चे हैं, जो मस्जिद में धार्मिक कक्षाओं में भाग लेने गए थे।

उन्होंने कहा, हमले में कम से कम आठ बच्चे मारे गए। अमीन ने कहा कि अधिकारियों को भारतीय वाणिज्य दूतावास पर इस तरह के हमले को लेकर सतर्क किया गया था। अफगान सुरक्षा बलों ने इलाके में घेरेबंदी कर दी और पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में भारतीय अधिकारियों एवं इमारतों पर पूर्व में हुए इस तरह के हमलों के आरोप तालिबान या हक्कानी नेटवर्क पर लगते आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान धमाका, जलालाबाद, भारतीय दूतावास के बाहर धमाका, Afghanistan Suicide Blast, Indian Consulate, Jalalabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com