विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

माली में कार बम हमले में 50 लोगों की मौत, शांति के प्रयासों को झटका

माली में कार बम हमले में 50 लोगों की मौत, शांति के प्रयासों को झटका
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
गाओ (माली): माली में शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध मिलिशिया समूहों को निशाना बना कर किए गए आत्मघाती हमले में बुधवार को करीब 50 लोग मारे गए और अशांत उत्तरी क्षेत्र को स्थिर करने के लिए लंबे समय से जारी प्रयासों को ताजा झटका लगा. क्षेत्र के सबसे बड़े शहर गाओ में पूर्व विद्रोहियों एवं सरकार समर्थक मिलिशया के एक शिविर को निशाना बनाकर यह कार बम हमला किया गया. दोनों ने सरकार के साथ 2015 में एक शांति समझौता किया था.

हमला तुआरेग नेतृत्व वाले सीएमए आंदोलन के पूर्व विद्रोहियों एवं सरकार समर्थक मिलिशिया के पूर्व सदस्यों के संयुक्त गश्ती पर जाने की तैयारी करने के दौरान हुआ. शांति समझौते की शर्तों के तहत गश्ती की तैयारी की जा रही थी. माली का उत्तरी क्षेत्र 2012 में तुआरेग के नेतृत्व वाले विद्रोहियों और अलकायदा से सम्बद्ध जेहादी समूहों के कब्जे में चला गया था. बाद में इस्लामियों ने विद्रोहियों को एकतरफ कर क्षेत्र पर अकेले नियंत्रण स्थापित कर लिया.

हमले के बाद राष्ट्रपति इब्राहीम बौबाकर कीटा ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करने का आदेश दिया. हाल के वर्षों में देश में हुआ यह सबसे बुरा हमला है. सरकारी टीवी चैनल ओआरटीएम के अनुसार तत्काल 47 लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है. इससे पहले गाओ के एक अस्पताल सूत्र ने कम से कम 40 लोगों के मारे जाने और 60 के घायल होने की बात कही थी.

संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक मिशन एमआईएनयूएसएमए ने कहा कि हमले में दर्जनों मारे गए और बहुत सारे अन्य लोग घायल हो गए. एमआईएनयूएसएमए के सूत्र ने कहा, ‘आत्मघाती हमलावर एक वाहन में आया और खुद को उड़ा लिया.’ हमला सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर हुआ. शिविर गाओ हवाईअड्डे के पास है. उस समय पूर्व विद्रोही समूह ‘संयुक्त गश्त पर निकलने ही वाले थे.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माली में आत्‍मघाती हमला, गाओ, आत्‍मघाती हमला, 50 लोगों की मौत, Gao, Suicide Attack In Mali, Suicide Attack, 50 People Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com