विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2013

अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तरी अफगानिस्तान के एक मस्जिद में एक श्रद्धांजलि सभा से बाहर निकल रहे लोगों पर हुए आत्मघाती बम धमाके में एक जिला प्रमुख के अलावा सात अन्य लोगों की मौत हो गई।
काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान के एक मस्जिद में एक श्रद्धांजलि सभा से बाहर निकल रहे लोगों पर हुए आत्मघाती बम धमाके में एक जिला प्रमुख के अलावा सात अन्य लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई आम नागरिक हैं। कुंदुज प्रांत के प्रवक्ता सैयद सरवर हुसैनी ने कहा, आतंकियों ने सुबह एक मस्जिद के आहाते में अर्ची के जिले के गवर्नर शेख सदरद्दीन पर निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें उनके अलावा सात अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

किसी भी समूह ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक की सूई अफगान तालिबान की ओर है। अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेना की वापसी का लाभ लेने के लिए तालिबान ने यहां हाल के दिनों में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस आतंकी संगठन ने इसी सप्ताह कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए और इससे कहीं ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान आतंकी हमला, अफगानिस्तान बम विस्फोट, Afghanistan Bomb Blasts, Afghanistan Explosions