विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

यमन : हमलावर ने पूछा, मैं आपके साथ भोजन कर सकता हूं और खुद को उड़ा लिया, 42 मरे

यमन : हमलावर ने पूछा, मैं आपके साथ भोजन कर सकता हूं और खुद को उड़ा लिया, 42 मरे
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैन्यबलों को निशाना बनाकर हमला
मुकल्ला पर रहा है अलकायदा का कब्जा
जवान खोल रहे थे रोजा
अदन: यमन के मुकल्ला शहर में सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए। इन हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली है। हदरामावत प्रांत की राजधानी मुकल्ला एक वर्ष तक अलकायदा के नियंत्रण में रही थी लेकिन सउदी नीत गठबंधन के समर्थन वाले सरकार समर्थक बलों ने अप्रैल में इस शहर पर फिर से कब्जा कर लिया था।

आईएस ने ली जिम्मेदारी
अमेरिका के साइट इंटेलिजेंस ग्रुप के अनुसार आईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान में कहा कि उसके आठ आत्मघाती हमलावरों के हमले में यमनी सुरक्षाबलों के 50 सदस्य मारे गए।

जवान अपना रोजा खोल रहे थे
प्रांत के गवर्नर अहमद सईद बिन ब्रेयक ने पूर्व में कहा था कि मुकल्ला में ‘‘चार क्षेत्रों में पांच आत्मघाती हमले हुए हैं।’’ एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तटीय शहर में सूर्यास्त के समय सुरक्षा चौकियों को एक साथ तीन जगह उस समय निशाना बनाया गया जब जवान अपना रोजा खोल रहे थे।

मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर ने खुद को उड़ाया
अधिकारी ने बताया कि पहला हमला उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले जवानों से पूछा कि क्या वह उनके साथ भोजन कर सकता है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, इस्लामिक स्टेट, आईएस, आत्मघाती हमला, IS, Yemen, Attack On Soldiers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com