बसरा:
दक्षिणी इराक में बसरा के बाहरी इलाके में शिया श्रद्धालुओं के एक जमावड़े में एक आत्मघाती हमले में 20 व्यक्तियों की मौत हो गई। अमेरिकी सेना के हटने के बाद शिया नीत सरकार और सुन्नी समर्थित ब्लॉक के बीच राजनीतिक तनाव के बाद देश में जातीय तनाव बढ़ा है और यह हमला इसी का नतीजा जान पड़ता है।
इमाम हुसैन की शहादत की सालगिरह अशूरा के 40 दिन बाद अरबाईन के समापन पर यह हमला हुआ है। दो हफ्तों में शिया श्रद्धालुओं पर कई हमले हुए हैं। बसरा में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे (जीएमटी समयानुसार सुबह छह बजे) हमला हुआ, जिसमें 20 व्यक्ति मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।
बसरा के सदर अस्पताल के एक चिकित्साकर्मी ने मरने वालों की तादाद 25 और घायलों की संख्या 40 बताई है। दक्षिणी इराक में श्रद्धालु अरबाईन के अवसर पर करबला नहीं जा सकते, वे बसरा के 12 किलोमीटर दूर स्थित खुतवा इमाम अली की दरगाह की संक्षिप्त यात्रा करते हैं।
इमाम हुसैन की शहादत की सालगिरह अशूरा के 40 दिन बाद अरबाईन के समापन पर यह हमला हुआ है। दो हफ्तों में शिया श्रद्धालुओं पर कई हमले हुए हैं। बसरा में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे (जीएमटी समयानुसार सुबह छह बजे) हमला हुआ, जिसमें 20 व्यक्ति मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।
बसरा के सदर अस्पताल के एक चिकित्साकर्मी ने मरने वालों की तादाद 25 और घायलों की संख्या 40 बताई है। दक्षिणी इराक में श्रद्धालु अरबाईन के अवसर पर करबला नहीं जा सकते, वे बसरा के 12 किलोमीटर दूर स्थित खुतवा इमाम अली की दरगाह की संक्षिप्त यात्रा करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक में आत्मघाती हमला, Suicide Attack In Iraq