यांगून:
म्यामांर में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघषर्रत आंग सांग सू ची को सालों तक नजरबंद और दुनिया से काटे रखे जाने के बाद अब उनके घर पर अंतत: इंटरनेट की सुविधा दे दी गई है। सूची को दो महीने पहले नजरबंदी से मुक्त किया गया है। लोकतंत्रवादी नेता के सुरक्षा प्रमुख विन हतेइन ने कहा कि विपक्ष की नेता यांगून में अपने झील किनारे घर पर ऑनलाइन होकर बहुत खुश हैं और इस तकनीक का इस्तेमाल वह अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए करेंगी। हटेइन ने कहा, लेकिन वह इस समय इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं, क्योंकि वह अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं और उन्हें खांसी की शिकायत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंग सांग सू ची, म्यांमार, नजरबंदी, इंटरनेट