विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

चीन में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 161 लोगों की मौत

चीन में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 161 लोगों की मौत
बीजिंग: दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में आए 7.0 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप में 161 लोगों की मौत हो गई और 3000 से अधिक लोग घायल हो गए। इससे इलाके में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है जहां 2008 में भी विनाशकारी भूकंप आया था।

चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर के अनुसार दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में यान शहर की लुशान काउंटी में सुबह स्थानीय समयानुसार आठ बजकर दो मिनट पर भूकंप आया।

भूकंप का केन्द्र 30.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 103.0 डिग्री पूर्वी देशांतर में 13 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

पिछले पांच साल में सिचुआन में दूसरी बार भूकंप आया है। सिचुआन में वर्ष 2008 में आए 8 तीव्रता के भूकंप में 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी। यह प्रांत किंघाई-तिब्बत पठार पर तिब्बत के करीब स्थित है जो भूकंप संभावित क्षेत्र है।

सीसीटीवी पर प्रसारित दृश्यों में दिखाया गया है कि इमारतों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है।

सिचुआन की राजधानी चेंगदू के लोगों ने भी भूकंप का झटका महसूस किया जो यान से करीब 140 किलोमीटर दूर है। चेंगदू हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है और इस वजह से इसे बंद कर दिया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचावकर्मियों से हर संभव कोशिश करने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com