विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

सेना के सत्ता पर काबिज होने के बाद तुर्की की राजधानी अंकारा में सुना गया ज़ोरदार धमाका

सेना के सत्ता पर काबिज होने के बाद तुर्की की राजधानी अंकारा में सुना गया ज़ोरदार धमाका
अंकारा: तुर्की में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा कर मार्शल लॉ और कर्फ्यू लगा देने के बाद राजधानी अंकारा में शुक्रवार को एक ज़ोरदार धमाका सुना गया है। यह ख़बर समाचार एजेंसी एएफपी के पत्रकारों ने दी है।

धमाके की वजह के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, परंतु शाम से ही अंकारा के ऊपर उड़ान भर रहे जेट विमान अब भी आकाश में चक्कर लगा रहे हैं।

दरअसल, तुर्की में सेना ने मार्शल लॉ लागू कर कर्फ्यू लगा दिया है, और सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया है, जबकि राष्ट्रपति तय्यिप एरडोगन ने तख्तापलट की कोशिश की निंदा करते हुए तुर्की के नागरिकों से सरकार के प्रति समर्थन ज़ाहिर करने के लिए सड़कों पर उतर आने का आग्रह किया है।

इस बीच, तुर्की में सोशल मीडिया सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की में तख्तापलट, अंकारा में धमाका, चीफ ऑफ मिलिटरी स्टाफ, तुर्की राष्ट्रपति, तय्यिप एरडोगन, Military Coup In Turkey, Explosion In Ankara, Chief Of Military Staff, Turkish President, Tayyip Erdogan, Turkey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com