विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की आशंका नहीं

जकार्ता:

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, इससे सुनामी आने की आशंका नहीं है। देश की मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई।

भूकंप का केंद्र समुद्र की तलहटी से 10 किलोमीटर नीचे था। लेकिन अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 थी और भूकंप का केंद्र समुद्र की तलहटी से 20.5 किलोमीटर नीचे था।

एजेंसी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि भूकंप सुबह 9.46 बजे आया। भूकंप का केंद्र उत्तरी सुलावेसी प्रांत के बोलांग मोंगोंडोव में था। इंडोनेशिया में भूकंप आने का खतरा बना रहता है, क्योंकि यह 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' में स्थित है। प्रशांत महासागर की बेसिन में स्थित यह क्षेत्र भूकंप और ज्वालामुखी फटने के दृष्टिकोण से संवेदनशील है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप का झटका, जकार्ता, सुनामी, Earthqukae, Indonesia Earthquake, Tsunami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com