विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2014

तूफानों ने स्पेन के उत्तरी तट को रौंदा

मैड्रिड:

स्पेन के उत्तरी तट पर शनिवार रात और रविवार सुबह तूफान अपने पीछे बरबादी के निशान छोड़ गए। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी।

जबर्दस्त हवा और ऊंची लहरों ने गैलीसिया से लेकर बास्क क्षेत्र तक देश के समस्त उत्तर और पश्चिमोत्तर भाग को प्रभावित किया। व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्य से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बास्क क्षेत्र में सैन सेबेस्टियन का शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ। शहर के प्रसिद्ध प्राचीन नगर में एक मीटर से अधिक जलभराव हो गया है। पुलिस ने लोगों को उरुमा नदी पर बने उन पुलों का प्रयोग करने से बचने की सलाह दी, जो शहर से होकर गुजरते हैं। इन पुलों को जलस्तर बढ़ने के चलते बंद कर दिया गया है।

सात मीटर ऊंची लहरों की वजह से ला-कोंचा समुद्र तट को नुकसान पहुंचा है। पड़ोसी इलाकों में समुद्र तट के करीब रहने वाले लोगों को बाढ़ के खतरे को देखते हुए निचले इलाकों में स्थित गैराजों से अपनी कारें हटा लेने की सलाह दी गई है।

डेबा, पसाइया, जराउत्ज और इरुन सरीखे अन्य नगरों में भी लहरों की वजह से बाढ़ देखी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पेन में तूफान, उत्तरी तट पर तूफान, Storm In Spain, Northern Coast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com