
महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का हुआ निधन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टीफन हॉकिंग ने 76 की उम्र में अंतिम सांस ली.
बेस्टसेलर बुक 'अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम' के लेखक थे.
हॉकिंस 1963 में मोटर न्यूरॉन बीमारी के शिकार हुए.
प्रसिद्ध वैज्ञानिक Stephen Hawking का 76 वर्ष की उम्र में निधन, खोले थे ब्रह्मांड के रहस्य, उनके साथ गुजारे वो खास लम्हे
बयान के मुताबिक, ‘वह एक महान वैज्ञानिक और अद्भुत व्यक्ति थे जिनके कार्य और विरासत आने वाले लंबे समय तक जीवित रहेंगे। उनकी बुद्धिमतता और हास्य के साथ उनके साहस और दृढ़- प्रतिज्ञा ने पूरी दुनिया में लोगों को प्रेरित किया है.’
उसमें कहा गया है, ‘उन्होंने एक बार कहा था, अगर आपके प्रियजन ना हों तो ब्रह्मांड वैसा नहीं रहेगा जैसा है। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.’
हॉकिंस 1963 में मोटर न्यूरॉन बीमारी के शिकार हुए और डॉक्टरों ने कहा कि उनके जीवन के सिर्फ दो साल बचे हैं. लेकिन वह पढ़ने के लिए कैम्ब्रिज चले गये और एल्बर्ट आइंस्टिन के बाद दुनिया के सबसे महान सैद्धांतिक भौतिकीविद बने.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध भौतिकीविद और ब्रह्मांड विज्ञानी पर2014 में ‘थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ नामक फिल्म भी बन चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं