इतिहास में 14 मार्च की तारीख विज्ञान के इतिहास के लिए कुछ खास है. इस दिन सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of relativity) और द्रव्यमान एवं ऊर्जा का संबंध बताने वाले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म हुआ था. साथ ही अंतरिक्ष भौतिकी को नया स्वरूप देने वाले दूसरे महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग का निधन भी इसी तारीख को हुआ.
हाकिंग ने सिर्फ व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही क्वांटम ग्रेविटी और ब्रह्माण्ड विज्ञान का अध्ययन किया और अल्बर्ट आइंस्टीन के बाद दुनिया के सबसे महान सैद्धांतिक भौतिकीविद बने. यह दिन इन दोनों घटनाओं के अलावा और भी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है.
Stephen Hawking: डॉक्टरों ने दी थी 2 साल की डेडलाइन लेकिन जिए 50 साल, जानें क्या थी ये बीमारी
उनमें से कुछ का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1883: महान अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का निधन.
1905: फ्रांसीसी समाजशास्त्री, दार्शनिक और पत्रकार रेमंड आरों का जन्म.
1913 : मलयाली लेखक शंकरन कुट्टी पोट्टेक्कट का जन्म.
1931: पहली बोलती भारतीय फिल्म 'आलमआरा' का प्रदर्शन हुआ.
1939: स्लोवाकिया ने आजादी की घोषणा की.
1963: प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे जयनारायण व्यास का निधन.
1965: प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता आमिर खान का जन्म.
1998: सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं.
2013: शी चिनपिंग ने चीन की बागडोर संभाली.
सैकड़ों लोग बीमार और 100 से ज्यादा स्कूल हुए बंद, जहरीले कूड़े ने इस शहर में मचाई तबाही
VIDEO: नागपुर : उम्र सिर्फ 11 साल, आईक्यू आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग्स के बराबर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं