विज्ञापन

भारत से पहले पाकिस्तान में मस्क की Starlink, शहबाज शरीफ से सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी को मिली मंजूरी

भारत में जहां सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली स्टारलिंक को सरकार की तरफ से अभी मंजूरी नहीं मिली है, वहीं पाकिस्तान की सरकार ने उसपर मुहर लगा दी है.

भारत से पहले पाकिस्तान में मस्क की Starlink, शहबाज शरीफ से सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी को मिली मंजूरी
पाकिस्तान में स्टारलिंक को मंजूरी

भारत से पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एलन मस्क स्टारलिंक के जरिए सैटलाइट इंटरनेट लाने वाले हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत में जहां स्टारलिंक को सरकार की तरफ से अभी मंजूरी नहीं मिली है, वहीं पाकिस्तान की सरकार ने उसपर मुहर लगा दी है. पाकिस्तान के आईटी मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, स्टारलिंक को शुक्रवार, 21 मार्च को पाकिस्तान में काम करने के लिए एक अस्थायी अनापत्ति प्रमाणपत्र यानी एनओसी दे दिया गया.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार आईटी मंत्री शाजा फातिमा ने कहा कि प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर स्टारलिंक को अस्थायी पंजीकरण (टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन) दिया गया है.

स्टारलिंक सर्विसेज को एलन मस्क की स्पेस टेक कंपनी SpaceX हैंडल करती है. इसमें लो अर्थ ऑर्बिट में मौजूद कृत्रिम उपग्रहों यानी इंसानों के बनाए सैटेलाइट  के माध्यम से इंटरनेट दिया जाता है. ऐसा करने वाली यह विश्व स्तर पर तकनीकी रूप से सबसे एडवांस कंपनियों में से एक है.

पाकिस्तान की इस मंत्री ने कहा कि पीएम के निर्देशों के अनुरूप देश की इंटरनेट सेवाओं और आईटी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए स्टारलिंक को रजिस्टर करना "एक बड़ा कदम" है. उन्होंने कहा कि पीएम शहबाज के नेतृत्व में पाकिस्तान "डिजिटल विकास की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया था कि पाकिस्तान में इंटरनेट व्यवस्था में सुधार किया जाए."

रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने जनवरी में पुष्टि की थी कि स्टारलिंक ने पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह "सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा था".

NOTE: भारत की बात करें तो भारती एयरटेल और जियो ने अंदर स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए मस्क की कंपनी SpaceX से हाथ मिलाया है. हालांकि अभी भी स्टारलिंक को भारत सरकार से ऑपरेशन शुरू करने के लिए मंजूरी मिलनी बाकी है.

यह भी पढ़ें: Starlink- 7000 सैटेलाइट का जाल, 12 गुना तेज.. भारत आने को तैयार मस्क का इंटरनेट कैसे काम करता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: