विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2013

प. अफ्रीका : नए साल के जश्न के दौरान भगदड़, 60 मरे

लंदन: पश्चिमी अफ्रीका के कोट डी'आइवॉयर के आबिदजान शहर में मंगलवार को नए साल के जश्न के दौरान मची भगदड़ में बच्चों समेत 60 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कम से कम 200 लोग घायल हो गए।  

बीबीसी के मुताबिक, प्लेच्यू के केंद्रीय जिले में भगदड़ उस समय मची जब भारी संख्या में लोग हाउपहाउट बॉइग्नी स्टेडियम में पटाखा शो देखने के लिए जुटे थे।

दुर्घटना मंगलवार तड़के दो बजे के आसपास पटाखा शो खत्म होने के बाद हुई। भगदड़ के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शो खत्म होने के बाद कई लोगों के एक साथ निकलने और कुछ लोगों के घुसने के प्रयास के कारण अफरा-तफरी मच गई।

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि हजारों लोग एक साथ स्टेडियम से बाहर जाना चाहते थे और उसी वक्त सैकड़ों लोग स्टेडियम के अंदर जाना चाहते थे, जिस वजह से भगदड़ मच गई। इस स्टेडियम का नाम आइवरी कोस्ट के संस्थापक राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प. अफ्रीका, नए साल के जश्न में भगदड़, Stampede In W. Africa, New Year