विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

बच्चे की हत्या के आरोप में सउदी अरब ने श्रीलंकाई नौकरानी का सिर कलम किया

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे द्वारा फांसी दिए जाने पर रोक के आह्वान के बावजूद सउदी अरब ने वर्ष 2005 में एक बच्चे की हत्या करने वाली श्रीलंकाई नौकरानी का सिर कलम कर दिया। नौकरानी इस बच्चे की देख रेख करती थी। राजधानी रियाद के पास दवादमी प्रांत में रिजाना नफीफ का सिर कलम कर दिया गया।

वर्ष 2007 में नफीक को हत्या का दोषी करार दिया गया था। हालांकि नफीक ने इन आरोपों का खंडन किया था।

श्रीलंका के अखबार डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्रीलंकाई राजदूत को पिछले सप्ताह रिहा करने का आश्वासन दिये जाने के बावजूद सउदी अरब ने उन्हें (नफीक को) फांसी दे दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि संसद के सदस्यों ने नफीक की याद में एक मिनट मौन रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका की महिला, सिर कलम, सउदी अरब, बच्चे की हत्या, Srilankan Maid, Beheaded, Saudi Arabia, Killing Of A Child