
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका दौरा दोनों देशों के बीच 'मजबूत रिश्ते' का प्रतीक है : मोदी
प्रधानमंत्री श्रीलंका में भारत की मदद से बने डिकोया हॉस्पिटल का उद्घाटन
वहां वह भारतीय मूल के तमिल समुदाय से बातचीत करेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ इन समारोहों में हिस्सा लेना उनके लिए सम्मान की बात है.
प्रधानमंत्री ने साल 2015 के अपने पिछले श्रीलंका दौरे को याद करते हुए कहा, 'मुझे बौद्ध धर्म के एक प्रमुख केंद्र और यूनेस्को के वैश्विक धरोहर स्थल अनुराधापुरा जाने का मौका मिला था.' उन्होंने कहा, 'इस बार मुझे कैंडी में 'टेंपल ऑफ सेकड्र टूथ रेलिक' के नाम से मशहूर श्रद्धेय श्री दालदा मालिगावा में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने का मौका मिलेगा.'
पीएम मोदी ने कहा कि कोलोंगो में उनकी यात्रा गंगरमैया मंदिर स्थित सीमा मलाका के दौरे शुरू होगी, जहां वे पांरपरिक दीप प्रज्जवलन समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री श्रीलंका में भारत की मदद से बने डिकोया हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वहां वह भारतीय मूल के तमिल समुदाय से बातचीत करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं