विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2012

श्रीलंका में जेल में दंगा, 27 कैदी मरे

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका की राजधानी में एक जेल में हुए दंगे में 27 कैदी मारे गए हैं और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने उन सात कैदियों को पकड़ लिया है, जो दंगे का फायदा उठाकर जेल से भाग गए थे।
कोलंबो: श्रीलंका की राजधानी में एक जेल में हुए दंगे में कम से कम 27 कैदी मारे गए हैं और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने उन सात कैदियों को पकड़ लिया है, जो दंगे का फायदा उठाकर जेल से भाग गए थे।

दंगा उस समय शुरू हुआ, जब अधिकारियों ने जेल के भीतर मादक पदार्थों की तलाश में छापेमारी की। इस पर कैदी पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) से भिड़ गए। जेल मंत्री चंद्रासिरी गजदीरा ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच तीन-सदस्यीय समिति करेगी।

दंगे में सुरक्षाकर्मियों सहित 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना के कमांडो की तैनाती के बाद स्थिति पर शनिवार को नियंत्रण पा लिया गया। वर्ष 2010 में भी इसी जेल में तलाशी अभियान के दौरान दंगा हुआ था जिसमें करीब 50 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, श्रीलंका में जेल में दंगा, Sri Lanka, Sri Lanka Jail Riot, Prison Riot