विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2019

श्रीलंका में अंतरिम सरकार का हुआ गठन, अप्रैल 2020 में होंगे आम चुनाव

गोटाबाया ने नए मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई नियुक्तियां राजनीतिक लाभ से इतर योग्यता और उपयुक्ता के आधार पर करें. 

श्रीलंका में अंतरिम सरकार का हुआ गठन, अप्रैल 2020 में होंगे आम चुनाव
श्रीलंका : अंतरिम सरकार गठित, आम चुनाव अप्रैल में
श्रीलंका:

एक अंतरिम सरकार का गठन कर दिया, जो संसदीय चुनाव होने तक काम करेगी. अपने बड़े भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सहित 15 मंत्रियों को राष्ट्रपति ने शुक्रवार सुबह शपथ दिलाई. 

हालांकि, कार्यवाहक सरकार का कार्यकाल अगस्त 2020 तक रह सकता है, लेकिन इसे मार्च में भंग कर अप्रैल में संसदीय चुनाव कराए जाएंगे. 

मंत्रिमंडल के गठन के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा, "मजबूत सरकार के लिए जनादेश प्राप्त करने हेतु हम संविधान के मुताबिक जल्द चुनाव कराएंगे."

गोटाबाया ने नए मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई नियुक्तियां राजनीतिक लाभ से इतर योग्यता और उपयुक्ता के आधार पर करें. 

उन्होंने कहा कि मंत्रालयों के पदों के लिए अध्यक्षों और निदेशक मंडलों सहित वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति के समय योग्यता और उपयुक्ता पर विचार करें और सभी निचले पद गरीबी से जूझ रहे परिवारों से भरे जाने चाहिए.

इससे पहले अपनी पसंद के प्रतिनिधियों व नई कार्यवाहक सरकार की नियुक्त को लेकर नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के रास्ते को साफ करते हुए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफे दे दिया था.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

अमेरिकी सांसद ने कहा, J&K समेत पूरे भारत में आतंकवाद फैला रहे हैं इस्लामी आतंकी, हमें सहयोग करना चाहिए

सड़क पर एक साथ घूमते दिखे ऊंट, गाय और गधा, पुलिस ने पूछा- किसी को मालूम है इनके मालिक का पता?

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

atch: रोबोट लेकर आया कॉफी! इस होटल की रूम सर्विस ने जर्नलिस्ट को किया सरप्राइज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com