विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

तीन अंतरिक्षयात्रियों के साथ सोयूज रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना

तीन अंतरिक्षयात्रियों के साथ सोयूज रॉकेट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना
बैकोनूर (कजाकिस्तान): एक रूसी रॉकेट की विफलता के कारण करीब दो महीने की देरी के बाद सोयूज अंतरिक्ष यान में सवार तीन अंतरिक्ष यात्री गुरुवार को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार निर्धारित रात नौ बजकर दो मिनट पर कजाक मैदान में रूस के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से यान ने उड़ान भरी, जिसमें अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क्जेल लिंडग्रेन और जापान के कीमिया यूई सवार हैं।

सोयूज टीएमटी 17एम नाम के इस यान ने जैसे ही लॉन्च पैड से आसमान की ओर उड़ान भरी, प्रक्षेपण से हुए विस्फोट के कारण रात के अंधेरे में आसमान रोशनी से जगमगा उठा।

इस सफलता से रूसी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस ने एक बयान में कहा है कि सोयूज रॉकेट का तीसरा चरण समय पर अलग हुआ और चालक दल के सदस्य 'बेहतर' महसूस कर रहे हैं।

यान के उड़ान भरने के सीधे प्रसारण के दौरान टेलीविजन पर कमेंट्री कर रहे प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री फ्योदोर युरचिखिन ने कहा, सब कुछ ठीक है। सब कुछ योजना के मुताबिक हो रहा है।

तीनों अंतरिक्षयात्रियों को मई के आखिर में कक्षा में स्थापित प्रयोगशाला के लिए यान से रवाना होना था, लेकिन अप्रैल के अंत में मानवरहित प्रोग्रेस फ्रीटर के संबंधित सामान ले जाने में विफल रहने के बाद रूस ने अपनी सभी अंतरिक्ष यात्राओं को रोक दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com