Johannesburg:
दक्षिण सोमालिया में अकाल से हालात बेहद बदतर होते जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इस इलाके के 5 ज़िलों को अकाल ग्रस्त घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अकाल से पहले ही हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र के मार्क बोवडेन ने नैरोबी में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस साल के आखिर तक अकाल खत्म होने की संभावना नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि हालात को काबू में करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। बोवडेन के मुताबिक इससे पहले 1992 में भी सोमालिया में ऐसा ही अकाल पड़ा था जिसमें हज़ारों लोगों की मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण सोमालिया, अकालग्रस्त, संयुक्त राष्ट्र