विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2013

उत्तर कोरिया ने परमाणु चेतावनी का जवाब देने की ली शपथ

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया परमाणु धमकियों का जवाब कहीं ज्यादा ताकतवर परमाणु हमलों से देगा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार उत्तर कोरिया के सर्वोच्च सैन्य कमान के प्रवक्ता ने अमेरिका के बी-52 बमवर्षक विमानों तथा परमाणु हथियार से लैस पनडुब्बियों को उत्तरी कोरिया की तरफ रवाना करने की चेतावनी के जवाब में कहा कि अमेरिका के चेतावनी भरे संदेशों तथा धमकियों से उत्तर कोरिया की सेना और नागरिक डरते नहीं हैं।

समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक कोरियाई प्रवक्ता ने अमेरिका को याद दिलाया है कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों तथा पनडुब्बियों के पड़ाव स्थल उत्तरी कोरिया के निशाने पर हैं।

अधिकारियों ने आगे कहा, "अब चूंकि अमेरिका खुलेआम परमाणु हमले की धमकी देना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है तो उत्तर कोरिया भी जवाबी सैन्य कार्रवाई करेगी।"

उत्तर कोरिया द्वारा 12 फरवरी को तीसरा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से ही कोरियाई उपमहाद्वीप पर तनाव काफी बढ़ गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, परमाणु खतरा, North Korea, South Korea, Nuke Threat