विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

साउथ कोरिया एयरफोर्स के दो ट्रेनिंग विमान आपस में टकराए, 3 पायलट की मौत

दक्षिण कोरिया वायुसेना के दो प्रशिक्षु विमानों की आपस में टक्कर हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन पायलट की मौत हो गई है.

साउथ कोरिया एयरफोर्स के दो ट्रेनिंग विमान आपस में टकराए, 3 पायलट की मौत
घटनास्थल पर 30 से ज्यादा अग्निशमन वाहन पहुंच गए हैं.
सीओल:

दक्षिण कोरिया वायुसेना के दो प्रशिक्षु विमानों की आपस में टक्कर हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन पायलट की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान प्रशिक्षण के दौरान टकराए. वायु सेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना दक्षिणपूर्वी शहर साचेओन में केटी-1 एयरक्राफ्ट बेस के पास दोपहर करीब 1:35 बजे (0435 जीएमटी) पर हुई.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका में संकट गहराया, 45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, कर्फ्यू हटाया गया

समाचार एजेंसी योनहाप ने दमकल अधिकारियों के हवाले से कहा कि तीन पायलटों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर 30 से ज्यादा अग्निशमन वाहन पहुंच गए हैं और मलबे की तलाशी का काम जारी है.

VIDEO: 10 दिन में नौवीं बार बढ़े दाम, पेट्रोल-डीजल के दाम आउट ऑफ कंट्रोल


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com