विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

दक्षिण कोरिया में मर्स वायरस का बढ़ रहा प्रकोप, पीड़ितों की संख्या 138 तक जा पहुंची

दक्षिण कोरिया में मर्स वायरस का बढ़ रहा प्रकोप, पीड़ितों की संख्या 138 तक जा पहुंची
सियोल: दक्षिण कोरिया में मिडल ईस्ट रेस्परेटरी सिंड्रोम (मर्स) के शनिवार को 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या 138 हो गई है। मर्स वायरस की चपेट में आई 67 साल की एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मर्स के जो 12 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से चार लोग दाजियोन शहर स्थित दाचियोंग हॉस्पिटल एवं कोंयांग यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज से संक्रमित हुए।

दो अन्य मामले सियोल स्थित सैमसंग मेडिकल सेंटर के आपातकालीन कक्ष में भर्ती एक अन्य मरीज से संक्रमण के बाद सामने आए।

दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि 12 मरीजों में से एक एंबुलेंस का ड्राइवर भी शामिल है, जो पिछले हफ्ते ही मर्स वायरस से पीड़ित दो मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचा था।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम ने कहा कि वह मर्स से निपटने के लिए मौजूदा सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के परिणाम की समीक्षा करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com